27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से ढह गया बांध

बहादुरपुर, दरभंगाः लगातार बारिश होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के पिड़री पंचायत के घोरघट्टा और मछैरा गांव की बांध पर बनी सड़क बारिश के पानी के दबाव से शुक्रवार की रात में टूट गया. वहीं सड़क किनारे बसे रामनंदन यादव, गणोश यादव व महेश यादव का घर कटाव में विलीन हो गया. घर में सोये […]

बहादुरपुर, दरभंगाः लगातार बारिश होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के पिड़री पंचायत के घोरघट्टा और मछैरा गांव की बांध पर बनी सड़क बारिश के पानी के दबाव से शुक्रवार की रात में टूट गया.

वहीं सड़क किनारे बसे रामनंदन यादव, गणोश यादव व महेश यादव का घर कटाव में विलीन हो गया. घर में सोये गणोश यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि यह बांध की सड़क बार-बार एक ही जगह टूटती है. वर्ष 2004 में भी यह इसी जगह यह टूटा था. प्रशासन की ओर से आज तक कोई पहल नहीं हुई है. बांध के किनारे कमला नदी बहती है. सहिला, जटहा, फतेहपुर, गोरिया, कमलपुर आदि गांव का एक बड़ा चौर है. इसमें पानी भर जाने के कारण पानी का रिसाव होने से बांध टूट गया. इसी सड़क को लेकर पूर्व में पंचायत के मुखिया सह खेत मजदूर जिलाध्यक्ष जंगी यादव दोनार-बेनीपुर के धोईचट्टी चौक पर तीन दिनों तक अनशन पर भी बैठे थे तथा सड़क जाम भी किया था.

प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जंगी यादव ने कहा कि अगर जल्द सड़क पर आवागमन चालू नहीं किया गया तो हमलोग पुन: आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. इसको लेकर श्री यादव ने सीओ गिन्नी लाल प्रसाद को सूचना भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें