दरभंगा : होटल में अवैध तरीके से जिस्मफरोशी के धंधे के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इंस्पेक्टर ललितेश्वर पांडेय ने होटल भवानी रेजिडेंसी के मैनेजर जहानाबाद जिला के सकुराबाद थाना क्षेत्र के कखाड़ा गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र उदय सिंह के विरुद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.
वहीं होटल के कमरे में छापेमारी के दौरान लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में धराये दो युवक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव निवासी राजेश झा के पुत्र रिशु झा व अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के निवासी राम कुमार चौधरी के पुत्र जटाशंकर चौधरी को प्राथमिकी में नामजद किया गया है.
इधर, बेंता चौक स्थित होटल भवानी रेजीडेंसी को सील कर दिया गया है. महिला थाना में इस मामले को लेकर (112/14) दर्ज कर लिया गया है. इसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने की है. बतादे कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता चौक स्थित होटल भवानी रेजीडेंसी में गुरुवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आपत्तिजनक अवस्था में चार युवक-युवती को दबोचा था.