बहेड़ी. विधायक अमरनाथ गामी ने ऑन द स्पॉट समस्या व समाधान कार्यक्रम के सिलसिले में सोमवार को मेटुनियां व भच्छी पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया. इस क्रम में मेटुनियां पंचायत के गोबराही गांव में पुरानी कमला नदी पर पुल का निर्माण नहीं शुरू होने को लेकर उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
श्री गामी ने पंचायत के सबसे उपेक्षित इस गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुल निर्माण की अनुशंसा दो साल पहले ही की थी. विधायक ने फोन से विभागीय अभियंता से बात की और शीघ्र निर्माण शुरू होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने इस गांव में प्राथमिक विद्यालय नहीं होने को लेकर आश्चर्य जाहिर किया और डीइओ को जांच कर तुरंत इस गांव में विद्यालय खोलने का निर्देश दिया.
योजनाओं का चयन कर बनाएं सूची बहेड़ी . राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हमारा गांव , हमारी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इसमें मुखिया, पंस, पीआरएस, विकास मित्र, किसान सलाहकार, टोला सेवक, साक्षर भारत प्रेरक, आवास सहायक आदि ने हिस्सा लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए अल्ताफ हुसैन ने कहा तीन दिनों तक वार्ड एवं पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए, तथा वार्ड एवं टोला स्तर पर सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत योजनाओं का चयन कर इसकी समेकित सूची तैयार की जाये.
इसका अनुमोदन 24 दिसंबर 14 को पंचायतों में आम सभा कर लिया जाए. पीओ ने कहा इसकी मॉनीटरिंग बीडीओ, पीओ, जीविका के क्षेत्रीय समन्यवयक व आवास प्रवेक्षक करेंगे. बैठक में मनरेगा के जेइ एवं लेखापाल ने भी भारत सरकार के दिशा-निर्देश की जानकारी दी.