हाउसिंग कॉलोनी में सुबह मची थी अफरा-तफरी गाडि़यों का काफिला व पुलिस वालों को देख लोग थे हैरानफोटो संख्या-परिचय-दरभंगा. मंगलवार की सुबह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के एम-29 ब्लॉक का नजारा अन्य दिनों से बदला-बदला था. मेन गेट के बाहर 8-10 गाडि़यों का काफिला वहां तैनात किये गये पुलिसकर्मी और अंदर तलाशी ले रहे निगरानी के अधिकारियों को देख लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला क्या है. वैसे ग्रामीण कार्य विभाग में जूनियर इंजीनियर रामानंद यादव के घर यंू तो ठेकेदारों का आना-जाना आम था, लेकिन आज ठेकेदार के साथ पहुंची पुलिस देख लोग स्तब्ध थे. करीब साढ़े नौ बजे निगरानी की टीम अपने दल-बल के साथ जेइ के आवासीय परिसर में पहुंची. उनके साथ एक कांट्रैक्टर भी था, जिसपर आरोप है कि सब उन्हीं का किया धरा है. आसपास के लोगों की मानें तो करीब बीस से तीस मिनट तक निगरानी की टीम ने समूचे घर की तलाशी ली और साथ में उन्हें लेकर चली गयी. घर में मौजूद जेइ की पुत्री ने कहा कि पुलिस ने पापा को ले जाने से पूर्व पूछताछ की और समूचे घर की तलाशी भी ली गयी. जब तलाशी में कुछ न मिला तो उनके पास घर खर्च के लिए रखे रुपया को साथ लेकर वे चल दिये. पुत्री ने कहा कि वे लोग यहां करीब साल भर से रह रहे हैं. कांट्रैक्टर उमर खान किसी बिल को लेकर कई बार घर पर आते थे. मैने फोन पर पापा को भी अच्छे से काम करने की हिदायत उमर खान को देते हुए सुना है. उसने बताया कि पापा अगस्त 2011 में औरंगाबाद से दरभंगा ज्वाइन करने आये थे. वे मूलत: बेगूसराय जिला के निवासी हैं. मैं अपनी पढ़ाई-लिखाई की वजह से पापा के साथ रह रही हूं.
BREAKING NEWS
पूरी तैयारी के साथ आई थी निगरानी की टीम
हाउसिंग कॉलोनी में सुबह मची थी अफरा-तफरी गाडि़यों का काफिला व पुलिस वालों को देख लोग थे हैरानफोटो संख्या-परिचय-दरभंगा. मंगलवार की सुबह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के एम-29 ब्लॉक का नजारा अन्य दिनों से बदला-बदला था. मेन गेट के बाहर 8-10 गाडि़यों का काफिला वहां तैनात किये गये पुलिसकर्मी और अंदर तलाशी ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement