36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंत्री करेंगे मिथिला लोक उत्सव का उद्घाटन

30 से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में दो दिवसीय आयोजन दरभंगा : लहेरियासराय स्टेडियम में 30 नवंबर से प्रारंभ होने वाले दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. आयोजन को लेकर स्टेडियम में दो मंच […]

30 से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में दो दिवसीय आयोजन

दरभंगा : लहेरियासराय स्टेडियम में 30 नवंबर से प्रारंभ होने वाले दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के नाम पर मुहर लगा दी गयी है. आयोजन को लेकर स्टेडियम में दो मंच बनाया जा रहा है. मुख्य मंच का संचालन कमलाकांत झा व ‘दलान’ का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राम बुझावन यादव रमाकर करेंगे. उत्सव के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मुख्य मंच से गायन, बांसुरी वादन, नृत्य, लोक गीत, गजल आदि की प्रस्तुति देंगे.
दूसरे दिन दोनों मंच से कलाकारों की प्रस्तुति होगी. दलान मंच से विलुप्त हो रहे लोक गाथा, दीना भद्री, भुईयां बख्तर, कारू खिरहर, दुलरा दयाल सिंह एवं लोरिकायन की प्रस्तुति होगी. मुख्य मंच से प्रथम दिन बॉलीवुड एवं राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त गायक ऐश्वर्या निगम, बंदना मिश्रा, प्रतिभा कुमारी, अमित कुमार झा का गायन होगा.
रोहन तारा का बांसुरी वादन, सृष्टि नृत्य संस्थान के कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इसी मंच से दूसरे दिन ममता जोशी, लालू कुमार यादव का लोकगीत, श्लोका मेहता, आशुतोष कुमार चौधरी, दीपक कुमार झा, प्रिया राज का गायन होगा. गजल पूजा कुमारी, लोकगीत वंदना सिंहा गायेगी. नटराज ग्रुप का नृत्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें