14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्ची पर विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना हो रही मरीजों की जांच

रेडियोलॉजी विभाग में अस्पताल अधीक्षक का नहीं चलता आदेश दरभंगा : डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की जांच को लेकर अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है. विभाग में अल्ट्रासाउन्ड कराने आये मरीजों के पर्ची पर यूनिट हेड का हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा. पर्ची पर बिना हस्ताक्षर के […]

रेडियोलॉजी विभाग में अस्पताल अधीक्षक का नहीं चलता आदेश

दरभंगा : डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की जांच को लेकर अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है. विभाग में अल्ट्रासाउन्ड कराने आये मरीजों के पर्ची पर यूनिट हेड का हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा. पर्ची पर बिना हस्ताक्षर के ही मरीजों की अल्ट्रासाउन्ड जांच हो रही है. बता दें कि सभी मरीजों की जांच नहीं होने पर पिछले दिनों हंगामा हो गया था.
इस कारण कई दिनों तक विभाग में तालाबंदी रही. भीड़ को देखते हुये अधीक्षक ने जांच के लिये मरीजों की पर्ची पर यूनिट हेड का हस्ताक्षर अनिवार्य कर दिया था. दो दिन बाद भी अधीक्षक के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है. गनीमत है कि इन दिनों मरीजों की भीड़ कम है. दो दिन से आने वाले सभी 40- 50 मरीजों की जांच हो रही है. भीड़ बढ़ने पर विभाग में फिर से हंगामा की संभावना बन सकती है.
नये नियम के अनुपालन से नहीं हो पायेगा जांच: पर्ची पर यूनिट हेड का हस्ताक्षर नहीं होने को लेकर कर्मियों का कहना है कि यूनिट हेड साहब नहीं आये हैं. इस परिस्थति में तो मरीजों की जांच ही नहीं हो पायेगी. मालूम हो कि विभागों में यूनिट हेड (सिनियर चिकित्सक) विलंब से पहुंचते हैं. जब तक वे पहुंचते हैं, तब- तक अधिकांश कार्य संपन्न होने को होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें