35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले पटेल का समाज कृतज्ञ

सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के संग प्रतिमा पर किया माल्यार्पण दरभंगा : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में बालूघाट स्थित सरदार पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में 563 देसी रियासतों का विलय कर भारत […]

सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के

संग प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
दरभंगा : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में बालूघाट स्थित सरदार पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में 563 देसी रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में बांधने का साहसिक प्रयास पटेल ने किया.
इसको ले समस्त राष्ट्र उनके प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता अर्पित करता रहेगा. कहा कि स्व. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के अदम्य साहस एवं दूरदृष्टि व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्थक एवं सुफल प्रयास का परिणाम है कि कश्मीर से धारा 370 का हटाया गया है.
दरभंगा नगर अध्यक्ष प्रमोद शरण सत्संगी ने अध्यक्षता की. मौके पर जिलाध्यक्ष हरि साहनी, जिला महामंत्री आदित्य नारायण मन्ना, जिला माडिया प्रभारी राजू तिवारी, लहेरियासराय नगर अध्यक्ष विकास चौधरी, पार्षद भरत साहनी, मदन राय, ईश्वर मंडल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अशोक मित्तल, अरुणांबर झा, सुजीत मल्लिक, दिलीप पासवान, संगीता गुप्ता, संतोष झा, रवि चंद्रवंशी, तनवीर हसन, बालेन्दु झा, श्याम राम, करुण मंडल मीना झा, विशाल महासेठ, ज्वाला चंद्र चौधरी, अंकुर गुप्ता, राकेश कुमार, मनोज मंडल, संजय महतो थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें