बारदोली आंदोलन की सफलता पर महिलाओं ने दी सरदार की उपाधि
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुंवर सिंह कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
दरभंगा : कुंवर सिंह कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाइ पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्ला ने अध्यक्षता की. मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ कामेश्वर झा ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करना, मद्य निषेध के पक्ष में काम करना, महिला सशक्तिकरण एवं महिला जागरण के पक्ष में आवाज उठाना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बारदोली आंदोलन अगर नहीं होता, तो गांधी का 1922 में वापस ले लिया गया असहयोग आंदोलन फिर से चालू नहीं होता. बारदोली आंदोलन की सफलता पर ही महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी.
सरदार पटेल के संदेश को याद रखेगा देश : प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्ला ने कहा कि सरदार पटेल ने मुल्क में शांति, सदभाव, भाइचारगी, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का जो संदेश सरदार पटेल ने दिया, उसे मुल्क हमेशा याद रखेगा. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का मंत्र जो सरदार पटेल ने दिया व छात्र-छात्राओं के लिए मूल मंत्र है. कहा कि सरदार पटेल का जीवन दर्शन पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए. डॉ झा ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. मौके पर हर्षवर्धन सिंह, गौतम कुमार, अमित झा, विनोद सिंह, शुभम झा, सिद्धार्थ झा, गोपाल मिश्रा, नयन कुमार, सुरभि कुमारी, संस्कृति कुमारी, साक्षी कुमारी, अनुप्रिया, पायल कुमारी, गौतम झा, विशाल कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, कुंदन राय, पल्लवी कुमारी, कनक कुमारी आदि मौजूद थे.
देश की एकता व अखंडता को लेकर लिया संकल्प : आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि
अर्पित की गयी. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र, शिक्षक मो. साजिद हसन, अरुण कुमार चौधरी, प्रेमलता आदि थे.
हनुमानगर से निकली प्रभात फेरी : बीडीओ सुधीर कुमार व सीओ कैलाश चौधरी के नेतृत्व में कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल पुलिस बल के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय से निकली प्रभातफेरी व रन फॉर यूनिटी में शरीक हुए. बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई. राष्ट्रीय एकता की शपथ एचएम पुरुषोत्तम कुमार जायसवाल ने दिलायी. हालांकि स्कूलों में छुट्टी के कारण कई स्कूलों में इसकी खानापूरी की गयी.