सिंहवाड़ा/ सदर (दरभंगा) : जिला के सिंहवाड़ा व सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को तीन छात्राएं डूब गयीं. इसमें दो की लाश बरामद हो गयी. एक का शव समाचार प्रेषण तक बरामद नहीं हो सका था. मरने वालों में सिंहवाड़ा थाना के राजो निवासी सरफे आलम की 13 वर्षीया पुत्री मुस्कान परवीन व मो. ओजैर की 10 वर्षीया पुत्री कायनात सबा है. वहीं मब्बी ओपी के गेहूंमी कोठिया हरिजन टोला निवासी बिजली महतो की 12 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी बागमती नदी में डूब गयी.
Advertisement
मिट्टी लाने गयीं तीन छात्राएं डूबीं, दो का शव बरामद
सिंहवाड़ा/ सदर (दरभंगा) : जिला के सिंहवाड़ा व सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को तीन छात्राएं डूब गयीं. इसमें दो की लाश बरामद हो गयी. एक का शव समाचार प्रेषण तक बरामद नहीं हो सका था. मरने वालों में सिंहवाड़ा थाना के राजो निवासी सरफे आलम की 13 वर्षीया पुत्री मुस्कान परवीन […]
जानकारी के अनुसार राजो पंचायत अंतर्गत सनहपुर मारल टोल पोखर में स्नान के दौरान राजो निवासी मुस्कान परवीन व कायनात सबा डूब गयी. दोनों मवि राजो में आठवीं वर्ग की छात्रा थी. बताया जाता है कि दोनों तालाब किनारे मिट्टी लाने गयी थी.
इस क्रम में दोनों स्नान करने लगी. आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर सिंहवाड़ा थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने व सरकारी सहायता राशि लेने से इंकार कर दिया. एक साथ दो बच्ची की मौत पर विधायक, मुखिया रुख्शाना खातून, अमृत चौरसिया, यासीर अराफात, शाहनवाज बाबर, मो. लाडले ने आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की है.
वहीं दूसरी ओर,बागमती नदी से मिट्टी लाने गई छात्रा गेहूंमी कोठिया हरिजन टोला निवासी राधा कुमारी डूब गयी. वह प्रावि में पांचवी कक्षा की छात्रा थी. राधा बागमती नदी किनारे मिट्टी लाने गयी थी. मिट्टी खोदने के क्रम में उसका पैर फिसल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement