21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार दे जमीन तो बनेगा एम्स: अश्विनी

दरभंगा : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डीएमसीएच तकनीकी रूप से एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है. जांचोपरांत टेक्निकल कमेटी ने कई बिन्दुओं को लेकर डीएमसी में एम्स निर्माण को अस्वीकृत कर दिया है. इसके बाद फिर से आकलन करने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार […]

दरभंगा : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डीएमसीएच तकनीकी रूप से एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है. जांचोपरांत टेक्निकल कमेटी ने कई बिन्दुओं को लेकर डीएमसी में एम्स निर्माण को अस्वीकृत कर दिया है. इसके बाद फिर से आकलन करने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को कई विकल्प दिये गये हैं.

इस विषय पर जल्द ही राज्य सरकार से वार्ता होने वाली है. एक बार फिर हाई लेबल टेक्निकल कमेटी दरभंगा आ सकती है. बुधवार को डीएमसी में एम्स निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करते हुए श्री चौबे ने कहा कि डीएमसी की भूमि के अपग्रेडेशन अथवा अन्य जगह पर भूमि अधिग्रहण करने पर चर्चा होगी. अगर राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो एम्स का निर्माण होगा.

हालांकि बार-बार पूछने पर भी मंत्री भौगोलिक दृष्टि से जिला को बेहतर तो बताते रहे, लेकिन दरभंगा में ही एम्स का निर्माण होगा, इसपर कुछ बोलने से परहेज करते रहे. कहा कि इस पर केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर जल्द निर्णय लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें