दरभंगा : हथियार के साथ अंतरराज्यीय शराब माफिया गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिला पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कारोबार के तार दिल्ली से जुड़े होने का मामला उजागर हुआ है. तस्कर रूतबा दिखाने व खौफ पैदा करने के लिए रायफल लेकर चलता था. पुलिस को चकमा देने के लिए रायफल का फर्जी लाइसेंस भी रखता था. कई बार तो यह गिरोह पुलिस को चकमा देने में सफल भी रहा, लेकिन नौ अक्तूबर की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एनएच 57 के बिजली गुमटी के निकट ट्रक से 287 कार्टन शराब, महिन्द्रा एक्सयूवी कार सहित तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी हियालाल यादव का पुत्र दिनेश कुमार, धोइ निवासी रामनाथ यादव का पुत्र सरोज कुमार, दिल्ली के रणगोला थाना के तिलंगपुर कोटला निवासी राजपाल सिंह का पुत्र कृष्ण चन्द्र के अलावा ट्रक का चालक सह यूपी के मैनपुरी जिला के श्रीचन्द्र ठाकुर का पुत्र राजेश राठौर और सह चालक तोताराम ठाकुर का पुत्र आदित्य राठौर शामिल है.
इनकी निशानदेही पर एक अन्य तस्कर आरा जिला के भोजपुर थाना के बनौली निवासी स्व. कृष्णानन्द राय के पुत्र विवेक कुमार को एक रायफल के साथ गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिजली गुमटी के निकट ट्रक से शराब अनलोड़ किया जा रहा है. विशेष सशस्त्र बल से छापामारी करायी गयी. पुलिस को देखते ही सभी तस्कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर सभी को दबोच लिया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. गिरोह में कई अन्य सदस्य शामिल हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.