सभी अधिकारियों को किया गया सतर्क, 24 घंटे खुले रहेंगे सभी सरकारी चिकित्सा केंद्र
Advertisement
भारी वर्षा को लेकर डीएम ने जारी किया हाइ अलर्ट
सभी अधिकारियों को किया गया सतर्क, 24 घंटे खुले रहेंगे सभी सरकारी चिकित्सा केंद्र जिला नियंत्रण कक्ष चालू दरभंगा : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला क्षेत्र एवं आसपास भारी वर्षापात की चेतावनी को लेकर हाइ एलर्ट जारी कर दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास […]
जिला नियंत्रण कक्ष चालू
दरभंगा : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला क्षेत्र एवं आसपास भारी वर्षापात की चेतावनी को लेकर हाइ एलर्ट जारी कर दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थानाध्यक्षों को पूर्ण सतर्क रहने को कहा है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हाइ अलर्ट मोड में रहने एवं आपदा से बचाव के लिए संसाधनों को रेडी मोड में रखने को कहा है. साथ ही सिविल सर्जन एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पतालों एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों/उपकेंद्रों को 24 घंटे खुला रखने, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
बांधों पर तैनात किये गये सहायक व कनीय अभियंता: बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल एवं जल निस्सरण प्रमण्डल के सभी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभिंयता को तटबंधो की सतत निगरानी रखने एवं बाढ़ आने पर बांध पर पानी का दबाव की स्थिति उत्पन्न होने का पूर्व अनुमान लगाकर बांध का सुरक्षा कार्य कराने को कहा है. डीएम ने कहा है कि तटबंधो की निगरानी केलिए हर एक किलोमीटर पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी सहायक अभियंता/जेई को भी बांध पर निश्चित रूप से तैनात रहकर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement