दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोन के एसएसपी, एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. आइजी पंकज कुमार दराद ने मुख्यालय के आदेश को आधार बनाते हुए 30 बिंदुओं पर सतर्कता के साथ कार्रवाई करने को कहा है. इसके तहत […]
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोन के एसएसपी, एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. आइजी पंकज कुमार दराद ने मुख्यालय के आदेश को आधार बनाते हुए 30 बिंदुओं पर सतर्कता के साथ कार्रवाई करने को कहा है. इसके तहत सूचना संकलन को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस पर कार्रवाई करने की हिदायत दी है. साथ ही झंडाेत्तोलन से पूर्व एवं झंडाेत्तोलन के समय सादे लिबास में कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुभवी पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा है.
महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, होटल, धर्मशाला आदि की जांच पड़ताल, वाहनों की गहन जांच,असामाजिक तत्व/ वारंटियों की गिरफ्तारी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की विशेष निगरानी, अग्निशामक दस्ता, बज्र वाहन, सेल वाहन, पार्किंग ट्रैफिक व्यवस्था, झांकियों की सुरक्षा आदि की सशक्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा का रहेगा व्यापक प्रबंध: दरभंगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह नेहरु स्टेडियम, लहेरियासराय में होगा. समारोह के मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी होंगे. मंत्री द्वारा परेड निरीक्षण के उपरांत सुबह 9.5 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.
जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्वक सपन्न कराने हेतु तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं. यातायात प्रभारी को शहर में यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया है. कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन यंत्र, चिकित्सकों की टीम के साथ एंबुलेंस की सुविधा रहेगी.