दरभंगा : मधुबनी जिला के रहिका मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक 46 वर्षीय उदय भूषण प्रसाद निराला को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. श्री भूषण को उसी स्कूल के शिक्षक व अन्य लोगों ने बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर चाकू से मारकर घायल कर दिया. घटना शनिवार को देर रात करीब 10 बजे रहिका कॉलेज के निकट हुई. प्रधानाध्यापक ने बेंता ओपी में रविवार को सहायक शिक्षक राजेंद्र झा सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बयान में बताया है कि 10 अगस्त की रात मधुबनी बाजार से घरेलू सामान लेकर बाइक से घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में करीब 10 बजे रहिका कॉलेज के निकट सुनसान जगह पर पांच लोगों ने घेर लिया. एक व्यक्ति को पहचान लिया. वह उन्हीं के स्कूल का सहायक शिक्षक राजेंद्र झा था. उसके हाथ में रस्सी थी. लोगों ने जान मारने की नीयत से गर्दन में रस्सी डाल कर जोड़ से खींचा. इसी बीच एक व्यक्ति चाकू से वार कर दिया. चाकू सिर व बायें हाथ में लगी है.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गये. जख्मी अवस्था में अपने किरायेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी. किरायेदार व राहगीर के सहयोग से रहिका पीएचसी ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने डीएमसीएच भेज दिया. रहिका गांव निवासी एचएम ने कहा है कि सहायक शिक्षक राजेन्द्र गलत बिल पर हस्ताक्षर के लिये दबाव डाल रहा था. हस्ताक्षर नहीं करने पर स्कूल में ही धमकी दी थी.