मामले को शांत करने में पदाधिकारियों को घंटों करनी पड़ी मशक्कत
बहादुरपुर :सैदनगर स्थित दरभंगा आइटीआइ परीक्षा केंद्र पर बुधवार को छात्रों ने घंटों हंगामा किया. साथ ही परीक्षा संचालन बाधित करते हुए कॉलेज के संचालक एवं केन्दाधीक्षक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. मामले को शांत कराने में जुट गये. छात्र मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच जिला सहकारिता पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ भी वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया जा सका.
छात्र दीपू कुमार यादव, हरे राम यादव, रामदत्त सदाय, मो. महमुदल्ला, गोविंद साह समेत दर्जनों ने बताया कि आइटीआइ लोआम कॉलेज का परीक्षा केन्द्र यहां बनाया गया. परीक्षा तीन से छह अगस्त तक चली. छह अगस्त को 20 मिनट विलंब से परीक्षा देने पहुंचे केंद्राधीक्षक द्वारा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज के निदेशक के यहां 50 हजार रुपउ बकाया है, जिसे भुगतान करने पर परीक्षा देने दिया जायेगा.
छात्रों का यह भी आरोप था कि केन्द्र मैनेजिंग के नाम पर प्रति छात्र 2500 रुपये पहले ही ले लिये गये थे. केंद्राधीक्षक द्वारा रुकने व बाद में परीक्षा लेने की बात कही गयी. छात्र तीन बजे तक रुके रहे, परंतु किसी प्रकार की नोटिस नहीं ली गयी. इस कारण छात्रों को चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित रहना पड़ा. बुधवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर किसी तरह का समुचित जवाब नहीं दिया गया.
इधर दरभंगा आइटीआइ के केंद्र संचालक देवेंद्र झा ने कहा कि इसकी जवाबदेही एवं दायित्व केंद्रधीक्षक की रहती है. केंद्राधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को 22 छात्र विलंब से पहुंचे. इस कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया गया. चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पटना से बात की जायेगी.
इधर, इसके बाद बुधवार की परीक्षा प्रारंभ करायी गयी. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अमजद हयात, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ कमलेश कुमार, बीएओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एएसआइ लालेन्द शर्मा, मो. मोइन सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.