9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर-टू-डोर करायें कचरे का उठाव

कचरा उठाव के बाद करें चूना वब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शहर की सफाई की समीक्षा के दौरान उपनगर आयुक्त ने दिये कई निर्देश जोन प्रभारी व जमादारों ने कहा, उपकरण के अभाव से हो रही समस्या दरभंगा : शहर की साफ-सफाई की गुरुवार को समीक्षा उपनगर आयुक्त कमलनाथ झा ने की. इसमें जोन प्रभारी व […]

कचरा उठाव के बाद करें चूना वब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

शहर की सफाई की समीक्षा के दौरान उपनगर आयुक्त ने दिये कई निर्देश
जोन प्रभारी व जमादारों ने कहा, उपकरण के अभाव से हो रही समस्या
दरभंगा : शहर की साफ-सफाई की गुरुवार को समीक्षा उपनगर आयुक्त कमलनाथ झा ने की. इसमें जोन प्रभारी व वार्ड जमादारों को बेहतर सफाई के साथ हरहाल में डोर-टू-डोर कचरा क्लेकशन करने को कहा. बैठक में कचरा प्रोसेसिंग के बारे में बताते हुए डोर-टू-डोर कचरा उठाव को महत्वपूर्ण बताया. कचरा उठाव के बाद चूना-ब्लीचिंग छिड़काव के बाबत भी सफाई अधिदर्शकों से जानकारी ली.
इस पर जोन प्रभारी व जमादारों का कहना था कि जरूरी उपकरण का अभाव है. ठेला नहीं है. डस्टबीन का अभाव है. ट्रैक्टर व टीपर की संख्या भी कम है. चार जेसीबी में एक खराब है. यहां बता दें कि निगम के पास अपना 15 ट्रैक्टर में से तीन खराब है.
छह ट्रैक्टर भाड़ा पर लेकर 19 ट्रैक्टर से मृत जानवर को उठाने, नाला उड़ाही, पानी के टैंकर ढोने व कचरा उठाव का काम लिया जा रहा है. 16 टीपर में से पांच-छह टीपरों की भी वहीं स्थिति है. दो रोबोट जेसीबी में से एक खराब हो गोदाम का शोभा बढ़ा रहा है. जेम पोर्टल से आवश्यक उपकरण खरीददारी के लिये करीब दो साल से कवायद चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आवश्यक उपकरण क्रय के लिये आर्डर दिया गया है. जल्द वह उपकरण निगम को उपलब्ध होने की संभावना है. बैठक में उपनगर आयुक्त कमलनाथ झा, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, मोख्तार अहमद खां, जोन प्रभारी विनोद यादव, कुतुब आलम, रामबाबू राय, मनोज राम, बिंदू राम, दीपक कुमार आदि गौतम राम, मो शहजादा आदि सफाई अधिदर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें