सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने कहा निराशाजनक
दरभंगा : केंद्रीय आम बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी गयी है. सत्ता पक्ष ने जहां से इसे सबका साथ सबका विकास व विकास की बुनियाद वाला बजट बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे पूरी तरह से निराश करने वाला करार दिया है.
विकास को गतिदेनेवाला है बजट
दरभंगा : आम बजट को विकास को गति देनेवाला भाजपा ने करार दिया है. जिला सदस्यता प्रभारी विवेकानंद पासवान, जिला महामंत्री शिवजी यादव, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, संजीव साह, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, रामचन्द्र प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, विजय चौधरी, जिला प्रवक्ता अभयानंद झा, मीडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी, अमलेश झा, राजू तिवारी, गणेश महथा, संतोष पासवान, राजेश रंजन, अमित झा, मनीष जायसवाल, विनय दास, मणिकांत मिश्र, वीणा झा, राजेन्द्र चौपाल, रमाशंकर ठाकुर, पारसनाथ चौधरी, अशोक अमर यादव ने स्वागत किया है. दूसरी ओर बजट पर अधिवक्ता सियाराम चौधरी, राम उदित झा, आलोक कुमार, संजीव कुमार, अमर नाथ झा, अमर प्रकाश, राम बृक्ष सहनी ने प्रसन्नता व्यक्त की है.