गौड़ाबौराम : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर मंगलवार की सुबह पीड़िता के पिता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने अपनी देख-रेख में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. इस संबंध में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह शाम के चार बजे बकरी को लेकर बगीचा में गयी थी. इसी दौरान गांव के अब्दुल जफर के पुत्र मो. आसिफ ने गमछा से हाथ बांधकर उठा लिया.
Advertisement
घनश्यामपुर में किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
गौड़ाबौराम : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर मंगलवार की सुबह पीड़िता के पिता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने अपनी देख-रेख में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. इस संबंध में दिये आवेदन में पीड़िता ने […]
पास के ही सुनसान बगीचा में ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में वह पीड़िता के मुंह एवं हाथ से गमछा खोलकर फरार हो गया. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और मां को पूरी घटना की जानकारी दी. पेशे से दर्जी पीड़िता के पिता ने खबर मिलते ही घर पहुंचे. सच्चाई का पता लगाते हुए आरोपित को ढंढते हुए उसके घर पहुंच गये. आरोपित के पिता व मदरसा के शिक्षक ने घटना पर दुख जताते हुए पुत्र को माफ कर देने को कहा.
माफ नहीं करने की बात कहने पर आरोपित के पिता ने धमकीदेते हुए कहा कि जहां जाना हो जाओ और मेरे लड़के को फांसी पर चढ़ा देना. इसके बाद पीड़िता अपने परिजन के साथ महिला थाना में पहुंच शिकायत की. महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
मालूम हो कि इससे पूर्व पीड़िता घनश्यामपुर थाना पहुंची. पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे महिला थाना भेज दिया. इस मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीती आधी रात के बाद करीब एक बजे आरोपित को हिरासत में ले लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता को महिला थाना भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement