36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों में हुई छापेमारी

सेंटर में अवैध रूप से मरीजों की हो रही थी जांच अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र संचालकों के बीच मचा हड़कंप दरभंगा : सीएस डॉ अमरेन्द्र नारायण झा के नेतृत्व में सोमवार को अललपट्टी स्थित तीन अल्ट्रासाउंन्ड सेंटर में छापेमारी की गयी. जांच के दौरान अंजना अल्ट्रासाउन्ड, लक्ष्य अल्ट्रासाउन्ड सहित तीन जांच घर में अनियमितता सामने आयी. […]

सेंटर में अवैध रूप से मरीजों की हो रही थी जांच

अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र संचालकों के बीच मचा हड़कंप

दरभंगा : सीएस डॉ अमरेन्द्र नारायण झा के नेतृत्व में सोमवार को अललपट्टी स्थित तीन अल्ट्रासाउंन्ड सेंटर में छापेमारी की गयी. जांच के दौरान अंजना अल्ट्रासाउन्ड, लक्ष्य अल्ट्रासाउन्ड सहित तीन जांच घर में अनियमितता सामने आयी. सीएस ने कठोर कार्रवाई की बात कही है.

स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुसार किसी भी अल्ट्रासाउन्ड जांच सेंटर में एक महीने में पांच जांच होनी अनिवार्य है. उसका प्रतिवेदन प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेजने का प्रावधान है. इन संस्थानो के द्वारा यह नहीं भेजी गयी. इसके अलावा अन्य कई मसला सामने आया, जिस पर सीएस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की.

जांच के दौरान सीएस ने जांच सेंटरों के लाइसेंस व अन्य कागजात की मांग की. कर्मियों के द्वारा संबंधित कागजात प्रस्तुत करने पर सीएस ने असंतोष व्यक्त किया. इस संबंध में सीएस डॉ झा ने कहा कि जिले में कई अल्ट्रासाउन्ड जांच केन्द्र अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी मिली है.

उसकी जांच की जायेगी. किसी प्रकार की लापरवाही की बात सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. सीएस ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि यह खबर अन्य जांच सेंटरों में पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया. कई अल्ट्रासाउन्ड सेंटर को बंद कर दिया गया. सेंटर से कर्मियों ने अपने संचालकों को फोन कर सूचना दी. संचालक के कहने के बाद कर्मियों ने अपने- अपने जांच सेंटरों को बंद कर दिया और वहां से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें