दरभंगा : मंडल कारा में गुरुवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में किया गया. छापेमारी में काफी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. छापेमारी की सूचना पर जेल के अंदर कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. डीएम डॉ एसएम ने बताया कि प्रत्येक वार्ड, अस्पताल सहित सभी जगहों को खंगाला गया. इस दौरान एक चाकू, एक सिगरेट का पैकेट, एक खैनी का पैकेट मिला. इसके अलावा किसी अन्य प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं मिले.
आपत्तिजनक सामान मिलने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं एसएसपी बाबू राम ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का निरीक्षण आगे भी किया जाएगा. छापेमार दल में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान सहित कई थाने की पुलिस मौजूद थी.