35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कार्य का किया गया ऑन द स्पॉट ट्रायल

डीएम ने ट्रायल का किया निरीक्षण दरभंगा : लोकसभा चुनाव की मतगणना शिवधारा स्थित बाजार समिति में निर्मित मतगणना केन्द्र में 23 मई की सुबह आठ बजे से होगा. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जायेगी. प्रत्येक हॉल में 14-14 टेबुल लगाaये गये हैं. प्रत्येक चक्र में सभी […]

डीएम ने ट्रायल का किया निरीक्षण

दरभंगा : लोकसभा चुनाव की मतगणना शिवधारा स्थित बाजार समिति में निर्मित मतगणना केन्द्र में 23 मई की सुबह आठ बजे से होगा. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जायेगी.
प्रत्येक हॉल में 14-14 टेबुल लगाaये गये हैं. प्रत्येक चक्र में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों के इवीएम लाये जायेंगे और अभ्यर्थी वार डाटा तैयार किया जाएगा. इस डाटा को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य का आज ऑन द स्पॉट ट्रायल /ड्राइ रन किया गया. ड्राइ रन में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं उनके सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भाग लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी विधानसभा मतगणना कक्ष में जाकर ड्राइ रन का अवलोकन किया. संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कर्मी से ड्राइ रन प्रक्रिया के बारे में सवाल-जबाब किया गया.
आज फिर होगा ऑन द स्पॉट ट्रायल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 22 मई को एक बार पुनः ड्राइ रन प्रक्रिया को दुहरा कर पूर्ण आश्वस्त हो लेने को कहा है. ड्राइ रन प्रक्रिया में डीसीएलआर बिरौल राम दुलार राम, बेनीपुर अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर प्रदीप कुमार झा, अलीनगर विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी बेनीपुर चंदन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेन्द्र नारायण पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता एवं अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) वीरेन्द्र प्रसाद एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के सहयोगियों ने भाग लिया.
ड्राइ रन प्रक्रिया का संचालन जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, आइटी मैनेजर संजय सहनी, आइटी सहायक पूजा कुमारी एवं अन्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना केन्द्र में सभी संसाधन आज रात तक संस्थापित करा लेने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें