घनश्यामपुर (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के रसियारी गांव से सिरसिया छिलकोरा जानेवाले पथ पर शनिवार को तीन अपराधियों ने सीएससी संचालक से छह लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बाइक व मोबाइल भी छीन लिये.
लूट का विरोध करने पर संचालक के चचेरे भाई को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. सूचना मिलने पर एसएसपी बाबू राम ने मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, महथवार निवासी सीएससी संचालक चंदन कुमार मिश्र बाइक से चचेरे भाई राजन कुमार मिश्र के साथ छिलकोरा की ओर सुबह करीब साढ़े आठ बजे जा रहे थे. इसी बीच तीन अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक दिया.