आंगन में गाड़ा जा रहा था चापाकल, बारिश के कारण बंद पड़ा था काम
Advertisement
चापाकल गाड़ने के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत
आंगन में गाड़ा जा रहा था चापाकल, बारिश के कारण बंद पड़ा था काम सदर : वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान गांव में चापाकल गाड़ने के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर शिशु की मौत हो गयी. मृतक गणित यादव के सात वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार आंगन में चापाकल गाड़ा […]
सदर : वासुदेवपुर पंचायत के सोनहान गांव में चापाकल गाड़ने के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर शिशु की मौत हो गयी. मृतक गणित यादव के सात वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार आंगन में चापाकल गाड़ा जा रहा था. इसके लिए करीब दस फीट गड्ढा खोदा गया था. इसी बीच बारिश के कारण काम बंद कर देना पड़ा था. गड्ढढा में पानी भरा हुआ था. गुरुवार की शाम कृष्ण कुमार खेलते हुए उस गड्ढे में जा गिरा.
इसकी भनक किसी को नहीं लगी. इधर मां अपने दूसरे नवजात की देखभाल में लगी थी. कुछ समय बाद मृतक बच्चे के भाई की नजर उसपर पड़ी. छोटे भाई को पानी उपलाते देख हल्ला करने लगा. जब तक घर के लोग पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी जानकारी सीओ अरुण कुमार सक्सेना को दी गयी.
सीओ ने कर्मचारी को घटनास्थ पर जाने का आदेश दिया. हालांकि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही आपदा योजना का लाभ मिलने की बात कही. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि शिवकुमार शर्मा आदि ने घटना की सूचना संबंधित थाने को भी दी. थानाध्यक्ष ने भी पोस्टमार्टम कराने को कहा. इधर इस घटना से उसकी मां एवं नवजात की हालत बिगड़ने लगी है. इस परिस्थिति में परिवार के लोग एवं सामाजिक स्तर पर बच्चे की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement