हायाघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी विलासपुर निवासी मो. इस्लाम के 26 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज की मौत शुक्रवार की शाम बिजली की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया शफिउर रहमान ने बताया कि फिरोज हायाघाट बाजार स्थित मो. शाहिद की दुकान में मजदूरी करता था.
दुकान में ही शुक्रवार की शाम बिजली की चपेट में आ गया. लोग इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुन गांव में मातम छा गया. फिरोज छह भाई व दो बहनों में चौथे नंबर पर था. मृतक की मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.