दरभंगा : डीएमसीएच के धोबीघाट स्थित जांच घर में मरीजों के लिए मई माह से थाइराइड, कैंसर, इंसुलीन, कैल्शियम व शरीर में पानी समेत कई अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. संबंधित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच अत्याधुनिक मशीन मैगल्यूमी- 800 एवं बीसी- 6000 से की जायेगी. इस मशीन से मात्र चार घंटा में 50 से अधिक मरीजों की जांच की जा सकेगी. धोबीघाट स्थित सेन्ट्रल क्लनिकल लैबोरेटरी में दोनों मशीनों के इंस्टालेशन की प्रक्रिया चल रही है.
Advertisement
अब हो सकेगी थाइराइड, कैंसर इंसुलीन एवं कैल्शियम की जांच
दरभंगा : डीएमसीएच के धोबीघाट स्थित जांच घर में मरीजों के लिए मई माह से थाइराइड, कैंसर, इंसुलीन, कैल्शियम व शरीर में पानी समेत कई अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. संबंधित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच अत्याधुनिक मशीन मैगल्यूमी- 800 एवं बीसी- 6000 से की जायेगी. इस मशीन से मात्र चार घंटा […]
बता दें कि उत्तर बिहार में पहली बार डीएमसीएच में मरीजों की जांच को लेकर दो अत्याधुनिक मशीन लगायी जा रही है. हालांकि विभाग में टेक्नीशियनों के अभाव के कारण मरीजों को इसका पूरा लाभ मिलने पर आशंका व्यक्त की जा रही है. पूर्व से ही विभाग टेक्नीशियनों की कमी झेल रहा है. इस परिस्थिति में रोजाना इस मशीन पर जांच कार्य करने में टेक्नीशियनों को परेशानी होगी. मरीजों को इसकी सुविधा दिलाने के लिये विभाग में टेक्नीशियनों की संख्या में बढ़ोतरी करनी होगी.
रोजाना 150 से अधिक मरीजों की होती जांच: धोबीघाट स्थित जांच घर में अभी 11 जांच मशीन कार्यरत हैं. इन मशीनों से मरीजों की लिपिड प्रोफाइल, लीवर इंफेक्शन, किडनी, ब्लड शूगर, आर्थराइटिस आदि की जांच की जाती है. इसके लिये छह टेक्नीशियन देर शाम तक लगे रहते हैं. इसमें एक संविदा पर कार्यरत हैं. बता दें कि वर्तमान परिदृश्य में रोजाना विभाग में 150 से अधिक मरीज जांच के लिये पहुंचते हैं. नयी मशीन से जांच की प्रक्रिया शुरु होने के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लाजिमी है. इस स्थिति को संभालने में मुश्किल हो जायेगी. टेक्नीशियनों की कमी बड़ी बाधा साबित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement