पेंट्रीकार को खंगाला, जांच किया अग्निशामक यंत्र
Advertisement
यात्री सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चलाया अभियान
पेंट्रीकार को खंगाला, जांच किया अग्निशामक यंत्र स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते चार को पकड़ा, जुर्माना दरभंगा : हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में आतंकी के पकड़े जाने तथा लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलर्ट के आलोक में शुक्रवार को आरपीएफ ने सघन अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की. ट्रेन की बोगियों […]
स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते चार को पकड़ा, जुर्माना
दरभंगा : हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में आतंकी के पकड़े जाने तथा लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलर्ट के आलोक में शुक्रवार को आरपीएफ ने सघन अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की. ट्रेन की बोगियों के साथ ही प्लेटफार्म तथा बाहरी परिसर में जांच की. मुंबई जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली से आयी 12562 स्वतंत्रता सेनानी में टीम ने चेकिंग की.
सुरक्षा के नजरिये से पेंट्री कार में अग्निशामक यंत्र की स्थिति को देखा. इस क्रम में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते चार यात्रियों को पकड़ा गया. जुर्माना वसूली के बाद सभी को छोड़ दिया गया. इससे बतौर जुर्माना रेलवे को दो हजार रुपये की आय हुई. आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चेकिंग के क्रम में न तो संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में आये और न ही संदिग्ध वस्तु ही मिला. इस अभियान में एसआइ जवाहर लाल, बीके वासुकी, हेड कांस्टेबल राजनाथ पांडेय शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement