35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठिया गांव में गैस रिसाव से सिलेंडर फटा, घर में लगी आग, महिला झुलसी

मब्बी ओपी के कोठिया गांव की घटना बेटी की शादी का कैश व सामान भी जला सदर : मब्बी ओपी के कोठिया गांववार्ड 10 अवस्थितप्राथमिक विद्यालय के पास सोमवार की दोपहर सिलिंडर के गैस रिसाव से लगी आग से नागेश्वर पंडित के पुत्र सुशील पंडित एवं रामाकांतपंडित के घर जलकर राख हो गये. इससे सिलिंडर […]

मब्बी ओपी के कोठिया गांव की घटना

बेटी की शादी का कैश व सामान भी जला
सदर : मब्बी ओपी के कोठिया गांववार्ड 10 अवस्थितप्राथमिक विद्यालय के पास सोमवार की दोपहर सिलिंडर के गैस रिसाव से लगी आग से नागेश्वर पंडित के पुत्र सुशील पंडित एवं रामाकांतपंडित के घर जलकर राख हो गये. इससे सिलिंडर विस्फोट करकाफी दूर जा गिरा. इसमें सुमित्रा देवी नाम की महिला बुरी तरह से झुलस गयी. महिला का इलाजडीएमसीएच में किये जाने की जानकारी है. वहीं इस घटना में बेटी की शादी के लिये रखे चार लाख नकद, हजारों के नये फर्नीचर सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे घर में कोई नहीं था. सभी खेत में काम करने गये थे. सिर्फ एक छोटी लड़की थी वह भी बकरी लेकर कहीं बांधने निकल गयी थी. इधर रामाकांत की पत्नी सुमित्रा घर पहुंचकर खाना बनाने लगी. इसी दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने लगा, जिसका एहसास महिला को नहीं हो सका. इससे आग पकड़ लिया. कुछ ही पल में आग ने पूरे घर में फैल गयी. इसी बीच आग से गैस सिलिंडर फट गया एवं सुमित्राइसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी. आग की लपट उठते देख ग्रामीण दौड़े. सभी आग बुझाने लग गये.
इसकी सूचनाअग्निशामक वाहन को दी गयी. वहीं घटना की जानकारी होने पर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. मदद में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की जानकारी सीओ अरुण कुमार सक्सेना को भी दे दी गयी है. उन्होंने अपने कर्मचारी को स्थल जांच का आदेश दिया है.
अब कैसे होगी आरती की शादी
आग ने सबकुछ लील लिया. जानकारी के मुताबिक सुशील पंडित अपनी पुत्री आरती की शादी की तैयारी में जुटे थे. महीनों से सामान जुटा रहे थे. 21 अप्रैल को बेटी की शादी तय थी. शादी का खर्च पूरा करने के लिये उन्होंने जमीन बेची थी. इस पैसे से बेटी की विदाई में देने के लिए पलंग, कुर्सी सहित लकड़ी के सामान खरीद लिये थे. वहीं चार लाख नकद भी संयोग कर रखा था, लेकिन अग्निदेव ने सबकुछ स्वाहा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें