दरभंगा : लोक सभा निर्वाचन कार्य की तैयारी के लिए गठित कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को सामग्री कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त किये. कर्मियों को बताया गया कि मतदान दल, गश्ती दल आदि को मतदान कराने के […]
दरभंगा : लोक सभा निर्वाचन कार्य की तैयारी के लिए गठित कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को सामग्री कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त किये. कर्मियों को बताया गया कि मतदान दल, गश्ती दल आदि को मतदान कराने के लिए जो सामग्री उपलब्ध कराया जाना है, वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरुप होनी है.
मतदान सामग्री का पैकेट तैयार करने में सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. जो भी सामग्री मतदान के लिए आवश्यक है, उसे पैकेट में डालकर एक चेकलिस्ट बनाया जाता है और उससे मिलान की जाती है.
कर्मियों को यह भी बताया गया कि विभिन्न विधान सभा क्षेत्र के मतदान दल/गश्ती दल को सामग्री उपलब्ध कराने में अलग-अलग काउंटर बनाकर सामग्री उपलब्ध कराया जाना है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन वरीय प्रभारी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, एवं सहायक नोडल पदाधिकारी जिला अवर निबंधक द्वारा किया गया. कल शनिवार को पोस्टल, बैलट पेपर, ईडीसी कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.