दरभंगा : लहेरियासराय प ब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार झा, विद्यालय के चेयरमैन डॉ लाल मोहन झा, शैक्षिक सलाहकार विशाल गौरव एवं सचिव डॉ रमणजी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इ
Advertisement
आज के बच्चे ही कल के राष्ट्र निर्माता: डॉ अरविंद
दरभंगा : लहेरियासराय प ब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार झा, विद्यालय के चेयरमैन डॉ लाल मोहन झा, शैक्षिक सलाहकार विशाल गौरव एवं सचिव डॉ रमणजी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इ स अवसर पर प्राचार्य डॉ झा ने […]
स अवसर पर प्राचार्य डॉ झा ने राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके लिए वे कड़ी मेहनत करें. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होती है. उन्होंने विद्यालय को समय-समय पर इस तरह के आयोजन का आग्रह किया.
मौके पर छात्रों ने स्वागत गान से अतिथि का स्वागत किया. एचएम उषा झा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. खेल-कूद में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. खाइके पान बनारस वाला, मैने पायल है छनकाई, दरिया किनारे एक बंगला आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुत पर दर्शक झूम उठे.
वहीं छोटे बच्चों की प्रस्तुति व्हाई दिस कोलाबेरी और इत्ती सी हंसी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ज्वलंत समस्या दहेज प्रथा पर कड़ा व्यंग प्रहार करता मैथिली नाटक दहेज एक अभिशाप ने लोगों को चिंतन के लिए मजबूर कर दिया. पुलवामा कांड पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया.
मौके पर हैप्पी, वंशिका, प्रत्युष, पुरूषोत्तम, अनीस, माधव, नीली, तानिया, राज किरण, सिद्धिनाथ, पराक्रम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुरभि घोषाल एवं रीता झा के निर्देशन में बच्चों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. धन्यवाद ज्ञापन रश्मि झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement