भितहा : थाना क्षेत्र की भुईंधरवा पंचायत के शेखपट्टी गांव के ईदगाह के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक समूह के कलेक्शन एजेंट (अभिकर्ता) को गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उसके पास से रुपये से भरा बैग भी लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए यूपी की ओर फरार हो गये. गोली लगने से एजेंट की मौके पर ही मौत हो गयी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी रुपये लूट कर तमंचा लहराते फरार हो गये.
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भितहां थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस ने मृत एजेंट के पास से बाइक, मोबाइल, आधार कार्ड व दो एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हाटा थाना क्षेक्ष के बिशुनपुरा निवासी जुबैर अंसारी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गयी है. परिजनों ने बताया कि जुबैर अंसारी एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था. जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ओर से गठित समूह को देय लोन की रकम की किस्त प्रत्येक सप्ताह क्षेत्र में आकर समूह के लोगों से कलेक्शन करने का काम किया करते थे. लूटी गयी राशि कितनी थी, इसका पता नहीं चल सका है.