63 योजनाओं का शिलान्यास व
Advertisement
उद्घाटन समारोह में निगम ने फूंक दिये “3.80 लाख
63 योजनाओं का शिलान्यास व 15 का किया गया था उद्घाटन नगर निगम सशक्त स्थायी समिति आज प्रस्ताव पर लगायेगी मुहर! खर्च पर पूर्व व वर्तमान पार्षद उठा रहे सवाल दरभंगा : नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक कल बुधवार को है. इस बीच बैठक में स्वीकृति के लिये लाये जाने वाले एजेंडों पर […]
15 का किया गया था उद्घाटन
नगर निगम सशक्त स्थायी समिति आज प्रस्ताव पर लगायेगी मुहर!
खर्च पर पूर्व व वर्तमान पार्षद
उठा रहे सवाल
दरभंगा : नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक कल बुधवार को है. इस बीच बैठक में स्वीकृति के लिये लाये जाने वाले एजेंडों पर सवाल खड़ा हो गया है. कई पूर्व व वर्तमान पार्षदों का कहना है कि मंत्री के कार्यक्रम की आड़ में सशक्त स्थायी समिति में बोगस एजेंडा लाया जा रहा है. बता दें कि चार अगस्त को उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने यहां नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा आये थे. उन्हीं के कार्यक्रम पर खर्च में दिखायी गयी राशि को सहित कई अन्य एजेंडा कल की बैठक में लाया जा रहा है. मंत्री श्री शर्मा ने 76.56 करोड़ की 63 योजनाओं का शिलान्यास व 15 योजनाओं का उद्घाटन किया था. इसे लेकर निगम परिसर में कार्यक्रम हुआ था. मंत्री के कार्यक्रम में खर्च की गयी राशि को तीन अलग-अलग तरह से दिखाया गया है.
एजेंडा दो में योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में निगम कार्यालय पहुंचने व अन्य कार्यक्रम में खर्च राशि 3.80 रुपये, प्रस्ताव संख्या 28 के संख्या एक में निगम परिसर को राबिस से समतलीकरण में 98 हजार 600 रुपये (अनुमानित) राशि, संख्या दो में लहेरियासराय बस स्टैंड के गड्ढे के समतलीकरण में 99 हजार 200 रुपये (अनुमानित) खर्च दिखाया गया है. कुल पांच लाख 77 हजार 800 रुपये का खर्च योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में दर्शाया गया है.
खर्च अधिक काम कम: समारोह के क्रम में निगम कार्यालय में तीन-चार टेलर मिट्टी व राबिस गिराया गया. संवेदक की रखी ईट को मंच के निकट बिछाया दिया गया. सामान्य स्तर का एक मंच बनाया गया. सामने दो शामियाना आम लोगों के लिए लगाया गया था, जिसमें पार्षद भी बैठे थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित करीब 100 लोगों के बीच नाश्ता का वितरण किया गया. नाश्ते की पैकेट में तीन मिठाई, एक खास्ता कचौरी व एक छोटा मिक्सचर की पैकेट था. जानकारों के अनुसार इसकी प्रति पैकेट कीमत अधिकतम 50 रुपये हो सकती है. वहीं सर्किट हाउस में करीब 100 व्यक्तियों के.भोजन की व्यवस्था थी. भोजन में मछली चावल व एक से दो पीस रसगुल्ला दिया गया था. रसगुल्ला सभी को नसीब भी नहीं हुआ.
कार्यक्रम में नहीं दिखा खर्च
पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता ने एजेंडा को बोगस करार दिया. कहा कि कुछ चुनिंदा पार्षद, मेयर व निगम के अधिकारियों की मिलीभगत एजेंडा में साफ दिख रही है. वहीं निशा कुमारी आदि पार्षदों का कहना है कि एजेंडा में दिखाया गया खर्च वाजिब नहीं लग रहा है. कार्यक्रम में इतनी धनराशि का काम नहीं दिखा.
लहेरियासराय स्टैंड के समतलीकरण पर खर्च कर दिये एक लाख रुपये!
लहेरियासराय स्टैंड का निर्माण 3.80 करोड़ की लागत से बुडको ने कराया है. इसका मंत्री ने उदघाटन किया. इस छोटे से बस स्टैंड में गड्ढा भरने के नाम पर करीब एक लाख रुपये खर्च दिखाया गया है. उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम समाप्त हुये 25 दिन बीत गये हैं. बावजूद निगम अभी भी अनुमानित बिल ही पास कराने के लिए समिति में ला रहा है.
पेंशनधारियों को जागरूक
करने पर 27 हजार खर्च
प्रस्ताव संख्या एक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को कागजात जमा करने के लिए जागरुक करने को छह से 27 अगस्त तक प्रचार-प्रसार की बात कही गयी है. इस मद में 27 हजार रुपये खर्च दिखाया गया है. होल्डिंग टैक्स में छूट की जानकारी प्रसारित करने को पांच से 29 अगस्त तक सात हजार रुपये खर्च दर्शाया गया है. एजेंडा नंबर 17 दो जगह दिखाया गया है.
रोबोर्ट की बैट्री क्रय व सर्विसिंग मद में अनुमानित व्यय 44.34 हजार रुपये
रोबोर्ट की बैट्री क्रय व सर्विसिंग मद में अनुमानित व्यय 44 हजार व 34 हजार रुपये दिखाये गये हैं. पार्षदों का कहना है प्राधिकृत कंपनी के कोटेशन के बिना काम नहीं होता, तो फिर अनुमानित व्यय का क्या मतलब. सर्विसिंग में वास, मोबिल बदलने समेत कुछ तकनीकी खराबी होने पर उसे ठीक किया जाता है. इस मद में इतनी मोटी राशि खर्च के अनुमान पर भी सवाल उठ रहे हैं. अभी रोबोट क्रय हुये तीन साल भी पूरे नहीं हुये है. बैट्री की अधिकतम कीमत करीब छह हजार रुपये बतायी जा रही है.
जिन्हें आपत्ति है,वे लिखित शिकायत दें. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
बैजयंती देवी खेड़िया, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement