सदर (दरभंगा) : मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशो पश्चिमी गांव में मंगलवार की दोपहर बागमती नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गयी. दो शवों ग्रामीणों ने नदी से निकाला, वहीं एक शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों में आलमगीर अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र आदिल अंसारी, शोएब खान का 13 वर्षीय पुत्र तौसीद खान एवं अहमद अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र सुहैल अंसारी उर्फ छोटू अंसारी शामिल हैं. तीनों किशोर नदी में नहाने गये थे.
इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीनों डूब गये. मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार तीनों पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे खेलते-खेलते बागमती नदी के किनारे पहुंच गये. वहां नवी अहमद के आम के बगीचे पास तीनों नदी में नहाने उतर गये.
इसी क्रम में तीनों डूब गये. इस दौरान किसी की नजर उन पर पड़ी. तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. लोग दौड़ पड़े. तुरंत कुछ लाेग नदी में उतर गये. काफी तलाश के बाद दो शव नदी से बाहर निकाला. इसकी सूचना सदर प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को दी गयी. सीओ राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची. सरपंच मतबुल आलम शव की तलाश में सहयोग कर रहे थे. घंटों प्रयास के बाद अंतत: तीसरे का भी शव नदी से बरामद हुआ.
सूचना मिलते ही नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया भी वहां पहुंचे. श्री सरावगी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम राहत कोष से तीनों पीड़ित परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की. इधर एक साथ तीन बच्चों की मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया है.