24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा़ : निषाद आरक्षण के लिए होगी आर-पार की लड़ाई : सहनी

दरभंगा़ : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार ने निषाद आरक्षण के लिए आवश्यक एथनोग्राफिक रिपोर्ट केंद्र को भेजी है. यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है. तीन सालों से आरक्षण के लिए चल रही लड़ाई में यह बड़ी जीत है. निषाद समाज को आरक्षण मिलने […]

दरभंगा़ : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार ने निषाद आरक्षण के लिए आवश्यक एथनोग्राफिक रिपोर्ट केंद्र को भेजी है. यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है. तीन सालों से आरक्षण के लिए चल रही लड़ाई में यह बड़ी जीत है. निषाद समाज को आरक्षण मिलने तक राज्य तथा केंद्र सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
वह रविवार को पोलो मैदान में निषाद विकास संघ की ओर से आयोजित रैली में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण की मांग को लेकर निषाद विकास संघ आनेवाले दिनों में अपना आंदोलन और तेज करेगा. सन ऑफ मल्लाह का कहना था कि अब तो एथनोग्राफिक रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा चुकी है.
अगर किसी कारणवश निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिलता है, तो सात अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा कर पार्टी के नाम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें