दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय के नवम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जावेद आलम की अदालत ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर जिला के पांच थानाध्यक्षों को कारण पृच्छा किया है. श्री आलम की अदालत ने जिले के पांच थानाध्यक्षों को नोटिस जारी कर जबाब-तलव किया है. विदित हो कि न्यायालय से प्रक्रिया के तहत जारी गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती वारंट अधिपत्रों का ससमय तामिला प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण अदालत में मुकदमा लम्बित चल रहा है.
अदालत ने विचारण बाद संख्या 2831/18, विशनपुर थाना कांड संख्या 31/08, विचारण वाद संख्या 809/18, विश्वविद्यालय थाना काण्ड संख्या 212/08 और विचारण बाद संख्या 486/18 और मनीगाछी थाना कांड संख्या 178/11 के मामले में अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट और जब्ती कुर्की आदेश का तामिला प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण अदालत ने कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है.