दरभंगाः वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा दिये जानेवाले टैक्स को और बढ़ाकर जमा करने की बात कही. विभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित ढाई दर्जन स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी.
बैठक में बताया गया कि उनके द्वारा प्रतिमाह जमा की जानेवाली टैक्स की राशि काफी कम पड़ रही है. इसलिए वे अधिक टैक्स जमा करने में तेजी लाएं. बैठक में वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजकिशोर, उपायुक्त प्रभात कुमार वर्मा, श्याम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.