दरभंगा : हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नाली योजना स्वीकृति होने तथा राशि हस्तांतरित होने के बावजूद मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा योजना प्रारंभ नहीं किये जाने को प्रशासन ने संजीदगी से लिया है. प्रभात खबर में सोमवार को इस समस्या को विस्तार से प्रकाशित किया गया है. बहादुरपुर प्रखंड में पैसा खाता में भेज दिये जाने के बाद भी कई पंचायतों में काम प्रारंभ नहीं किया गया है. खबर प्रकाशित होने पर नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ पंचायत शत्रुघ्न कामति ने इसे संज्ञान में लिया. उघरा, रामभद्रपुर व बहादुरपुर देकुली पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है.
जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं उघरा पंचायत के वार्ड नंबर सात तथा बहादुरपुर देकुली पंचायत के वार्ड नंबर नौ एवं 10 में मार्च 2018 में स्वीकृतादेश के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इस संबंध में रामभद्रपुर के मुखिया उज्जवल कुमार, पंचायत सचिव सतीश चंद्र भगत, उघरा की मुखिया किरण देवी, पंचायत सचिव विश्वनाथ यादव, बहादुरपुर देकुली के मुखिया नन्दलाल ठाकुर व पंचायत सचिव पवन सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है.