17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में युवक की हत्या, आधा दर्जन घायल

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के धनिक यादव के 45 वर्षीय पुत्र बल्लो यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटना में आधा […]

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के धनिक यादव के 45 वर्षीय पुत्र बल्लो यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इनमें उप प्रमुख संतोष यादव के पिता श्याम यादव की हालत नाजुक है.

वहीं, धनिक यादव के पुत्र शिवजी यादव, श्याम यादव के पुत्र मणिकांत यादव, रामसेवक यादव के पुत्र विवेक यादव को पीएचसी से डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार झा व थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. इनमें नीरज कुमार चौधरी व इसके भाई पुष्पक चौधरी शामिल हैं. नीरज सेना का जवान बताया जाता है. घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, राम लोचन चौधरी की
जमीन विवाद में
जमीन के बगल में उपप्रमुख के परिवार की जमीन है. उसी जमीन पर राम लोचन चौधरी की ओर से गुरुवार को भवन निर्माण शुरू किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनियोजित तरीके से पहले से बाहरी लोगों को जमा कर रखा गया था. उप प्रमुख का कहना है कि वे गांव से बाहर थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे ही उन्होंने विवाद को लेकर पुलिस को सूचना दे दी थी. इस बीच, श्याम यादव ने निर्माण कार्य अपनी जमीन पर करने को कहा. इसकी मापी कराने की भी सलाह दी, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं माना. इस बीच, थाना से एक जमादार सच्चिदानंद सिंह अकेले बाइक से वहां पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद दोपहर करीब दो बजे दूसरे पक्ष के लोगों ने भवन निर्माण से रोकने पर सभी को कमरे में पकड़ कर अंदर कर दिया और मारपीट करने लगे.
मृतक की पत्नी का कहना है कि इसी बीच बल्लो यादव की छाती पर चढ़ नीरज ने केहुनी से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, अन्य को लहूलुहान कर दिया. यह पूरी घटना जमादार की उपस्थिति में हुई. इधर, घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना से गांव में तनाव गहरा गया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की घटना
उपप्रमुख के पिता की हालत
नाजुक, पुलिस ने दो को पकड़ा
गिरफ्तार युवकों में एक सेना
का जवान भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें