बेनीपुर : 80 बेनीपुर तथा 81 अलीनगर विधान सभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व बीडीओ के साथ गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने बैठक की. इसमें मतदाता सूची संधारण एवं मतदान केंद्र के युक्तिकरण कार्यों की समीक्षा की. एसडीओ श्री झा ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर आगामी 10 जून तक मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का प्रस्ताव देने का आदेश दिया है. इस दौरान बेनीपुर बीडीओ जगत नारायण मिश्र, अलीनगर के रोशन कुमार,
बिरौल के बीडीओ रजत किशोर सिंह सहित विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत अलीनगर, गोड़ाबौराम, घनश्यामपुर व किरतपुर के बीडीओ व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर एसडीओ ने बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड के वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की. एक सप्ताह के अंदर सभी वंचितों को पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित बीडीओ को दिया.