बेनीपुर : प्रखंड के रमौली गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में तेजाब से हमला कर दिया गया. इसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम सुरेंद्र यादव के पुत्र राजन यादव व कृष्णा साहू के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हो गयी.
Advertisement
क्रिकेट के विवाद में फेंका तेजाब, एक ही परिवार के आधा दर्जन झुलसे
बेनीपुर : प्रखंड के रमौली गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में तेजाब से हमला कर दिया गया. इसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम सुरेंद्र यादव के पुत्र राजन यादव व कृष्णा साहू के बीच क्रिकेट खेलने […]
खेल मैदान का विवाद वहीं नहीं थमा. घर तक पहुंच गया. दोनों एक बार फिर उलझ गये. इसी दौरान कृष्णा साहू बगल के जगदीश सोनी के जय माता दी ज्वेलर्स से पहले तेजाब की दो खाली बोतल से हमला किया. फिर दुकान से एक बोतल तेजाब लेकर राजन यादव के परिजन पर हमला कर दिया. इसमें राजेंद्र यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव के पुत्र राजन यादव, अरुण यादव, रिंकू यादव, मोहन यादव के पुत्र विपिन यादव, भंडारी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए
क्रिकेट के विवाद
अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं बीच-बचाव कर रहे नारायण साहु भी इस दौरान जख्मी हो गये. सोमवार को पुलिस ने नारायण साहु को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. तेजाब से हमला होने की बात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. रिश्तेदारों की भीड़ जुटने लगी है. वहीं आरोपित फरार है. घटना के घंटों बाद बहेड़ा पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार को दी गयी. पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक आवेदान नहीं दिया गया है.
खेल मैदान में हुई मारपीट, घर लौटने के बाद फिर से दोनों उलझे
आभूषण की दुकान से लेकर उड़ेल दी तेजाब की बोतल
डीएमसीएच में चल रहा जख्मियों का उपचार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement