दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ला में गुरुवार को भवन निर्माण के दौरान एक मजदूर को करंट लग गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिये डीएमसीएच में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना के डगरिया गांव निवासी गनौर मंडल के 35 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल के रूप में हुयी है. साथ काम करे रहे राज मिस्त्री सुधीर कुमार यादव ने बताया कि सेटरिंग के साथ पीलर ढलाई का काम हो रहा था.
अचानक करंट लगने का हल्ला होने पर वह वहां पहुंचा. गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मकान मालिक कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि मजदूर को थानमल पालीराम चौक से काम करने के लिये बुलाया गया था. देखने से वह बीमार लग रहा था. अचानक गिरने से उसकी मौत हो गयी.