27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा : पुलिस पर हमला कर तीन चोरों को छुड़ाया

दरभंगा : चूनाभठ्ठी मुहल्ला में रविवार को असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिये गये दो संदिग्ध चोर को छुड़ा लिया. वहीं पहले से गिरफ्तार एक शातिर चोर को भी हथकड़ी व रस्सा समेत भगा दिया. बताया जाता है कि 27 अप्रैल को दिवानी तकिया निवासी सुजीत कुमार शर्मा का मोबाइल चोरी […]

दरभंगा : चूनाभठ्ठी मुहल्ला में रविवार को असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिये गये दो संदिग्ध चोर को छुड़ा लिया. वहीं पहले से गिरफ्तार एक शातिर चोर को भी हथकड़ी व रस्सा समेत भगा दिया. बताया जाता है कि 27 अप्रैल को दिवानी तकिया निवासी सुजीत कुमार शर्मा का मोबाइल चोरी हो गयी था. विवि थाना पुलिस आज सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के बरमौल निवासी कृष्णा राय के पुत्र विवेक कुमार को चोरी की मोबाइल के साथ दरभंगा जंक्शन के समीप से गिरफ्तार की. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चूनाभठ्ठी में छापेमारी कर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया.
इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोग उग्र हो गये. करीब सौ की संख्या में महिला, बच्चे व युवक हिरासत में लिये गये संदिग्ध को छुड़ा लिया. इसके बाद पथराव कर पुलिस को खदेड़ दिया. आक्रोशित भीड़ पुलिस जीप में पीछे बैठे जवान को भी खींचकर उतारने का प्रयास की. अचानक हुये हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार झा समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी. किसी तरह पुलिस वहां से जान बचाकर भागी. इधर, सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार के आदेश पर लहेरियासराय, बेंता, नगर थाने की पुलिस चूनाभठ्ठी पहुंची. पूरी तैयारी में आने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले लोग दुबक गये.
रेलवे यार्ड में लगी बोगी से गिरफ्तार हुआ चोर: पुलिस जब चूनाभठ्ठी मुहल्ले में दुबारा दबिश दी तो हथकड़ी रस्सा के साथ भागा मोबाइल चोर को रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि पुलिस जब चूनाभठ्ठी में दबिश दी, तो कुछ प्रबुद्ध लोग पुलिस की मदद में आगे आये. लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर हथकड़ी व रस्सा के साथ भागे चोर की तलाश शुरु की. लोगों की मदद से पुलिस ने भागे चोर को रेलवे यार्ड में खड़ी बोगी से गिरफ्तार की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर ट्रेन में घुसकर हथकड़ी व रस्सा खोल लिया था और भागने की फिराक में था.
पहले भी जा चुका है जेल: सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बरमौल निवासी विवेक कुमार चूनाभठ्ठी मुहल्ला निवासी पवन बारी के घर में किराये पर रहता है. वह टेम्पो चलाता है. चोरी के आरोप में वह कई बार जीआरपी के भी हत्थे चढ़ा है. जनवरी महीने में विवि थाना से चोरी के एक मामले में भी पकड़ा जा चुका है.
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई: सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि चूनाभठ्ठी में हिरासत में लिये गये दो संदिग्धों को जबरन छुड़ाने और पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. हमलावरों को चिन्हित कर पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. कहा कि कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें