35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विवि में अनुकंपा पाल्यों की होगी बहाली

दरभंगा : रविवार को सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनुकंपा पाल्यों की बहाली की जाएगी. निर्णय से प्रभावित लोगों में खुशी का माहौल है. वैसे पिछली बैठक में निर्णय लिये जाने के बाद भी अनुपालन नहीं होने से वे आशंकित भी हैं. बता दें कि करीब पांच दर्जन अनुकंपा पाल्य पिछले […]

दरभंगा : रविवार को सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनुकंपा पाल्यों की बहाली की जाएगी. निर्णय से प्रभावित लोगों में खुशी का माहौल है. वैसे पिछली बैठक में निर्णय लिये जाने के बाद भी अनुपालन नहीं होने से वे आशंकित भी हैं. बता दें कि करीब पांच दर्जन अनुकंपा पाल्य पिछले चार वर्षों से नौकरी की तलाश में चक्कर का चक्कर काट रहे हैं. इसमें विश्वविद्यालय से लेकर कालेज तक में नियुक्त शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा पाल्य शामिल हैं.

बताया जाता है कि 25 जुलाई 2017 को सिंडिकेट की बैठक में अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति के बाबत मद संख्या 12 के तहत निर्णय लिया गया था. बावजूद इसके कार्यवाही अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. हालांकि इसके आलोक में कालेजों व विभागों के प्रधान से 20 सितंबर 2017 तक अनुकंपा पाल्यों की सूची विश्वविद्यालय ने मंगवाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद की कार्यवाई ठप रही. पाल्यों का कहना है कि जब वे इसकी तहकीकात का पता करने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करते हैं, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता रहा है कि जब अनुकंपा समिति की बैठक होगी तब निर्णय लिया जाएगा.

नहीं हो रही अनुकंपा समिति की बैठक

बताया जाता है कि विश्वविद्यालय ने अनुकंपा समिति की बैठक 30 मई 2014 के बाद अभी तक नहीं बुलाई है. जानकार बताते हैं कि प्रावधान के अनुसार वर्ष में कम से कम एक बार और जरुरत पड़ने पर दो बार अनुकंपा समिति की बैठक बुलाई जा सकती है. बावजूद इसके विश्वविद्यालय न ही अनुकंपा समिति की बैठक बुला रही है और न ही अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर रही है. इसके कारण अनुकंपा पाल्यों के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है.

पाल्यों की मजबूरी यह है कि निश्चिंत होकर वे परिजन को छोड़कर घर से बाहर रोजगार के लिए भी नहीं जा सकते. कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था उन्हें सूझ नहीं रहा है. रविवार को करीब एक दर्जन अनुकंपा पाल्य कुलपति के आवास में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में जाने वाले सदस्यों को अपनी व्यथा बतायी. मामले से संबंधित आवेदन सिंडिकेट के समक्ष रखने के लिए सदस्यों को दिया. सदस्यों ने इनकी मांगों को सिंडिकेट की बैठक में मजबूती के साथ रखा. बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय नियमित नियुक्ति से पूर्व अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति पूरी कर लेगा. आवेदन देने वाले पाल्यों में प्रीतम कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें