18 साल से चला आ रहा निगम का बकाया
Advertisement
दुकानदारों पर 7.76 लाख का किराया बकाया, भेजा नोटिस
18 साल से चला आ रहा निगम का बकाया दरभंगा : दरभंगा जंक्शन के बाहर निगम की दुकानों के किरायेदारों के यहां सात लाख 76 हजार 667 रुपये का बकाया है. 72 दुकानदारों के यहां करीब साल 2000 से किराया बकाया चला आ रहा है. बकाया भुगतान के लिये नगर निगम प्रशासन ने सभी दुकानदारों […]
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन के बाहर निगम की दुकानों के किरायेदारों के यहां सात लाख 76 हजार 667 रुपये का बकाया है. 72 दुकानदारों के यहां करीब साल 2000 से किराया बकाया चला आ रहा है. बकाया भुगतान के लिये नगर निगम प्रशासन ने सभी दुकानदारों को 31 मार्च से पहले भुगतान करने के लिये नोटिस भेजा है. भेजे गये नोटिस में निर्धारित तिथि तक बकाया मासिक अनुज्ञप्ति शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आरोप गठित कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. बता दें कि दुकानदारों को निगम द्वारा आवंटित दुकानों पर अब तक लंबित किराया वसूली का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है. वहीं जानकारी के अनुसार सड़क चौड़ीकरण को लेकर दुकान खाली करने के लिये करीब छह साल पूर्व मिले नोटिस को लेकर दुकानदारों के द्वारा हाइकोर्ट में वाद दायर कर दिया था.
हालांकि वाद दायर किये जाने के बाद मासिक किराया वसूले जाने से सबंधित न ही निगम बोर्ड ने और न ही हाइ कार्ट ने रोक लगाया है. इसे लेकर पुन: बकाया किराया भुगतान को लेकर सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है. इस सबंध में बाजार प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि सभी आवंटित दुकानदारों को किराया मद के बकाया भुगतान के लिये नोटिस भेजा गया है. समय पर भुगतान नहीं करने पर अंतरिम 15 दिनी नोटिस भेजी जायेगी. फिर भी भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement