35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

303 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेंगे जवान

नाका पांच के आसपास यातायात व्यवस्था को लेकर रहेगी विशेष नजर दरभंगा : रामनवमी को लेकर डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी सत्य वीर सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जिले में कुल 303 जगहों को चिहिन्त कर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. […]

नाका पांच के आसपास यातायात व्यवस्था को लेकर रहेगी विशेष नजर

दरभंगा : रामनवमी को लेकर डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी सत्य वीर सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जिले में कुल 303 जगहों को चिहिन्त कर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. शहरी क्षेत्र में रामनवमी/चैती दूर्गा पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु ढंग से चलाने के लिए यातायात प्रभारी को कोतवाली ओपी एवं उसके आस-पास के चौक-चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतने व यातायात सिपाही एवं हवलदार की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है.
विधि व्यवस्था की इनकी होगी जिम्मेवारी: पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की होगी.
विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपर समाहर्त्ता, मो. मोबीन अली अंसारी, सदर अनुमण्डल, डीडीसी, डॉ कारी प्रसाद महतो, को (मो.-9431818365) बेनीपुर एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती (मो.-9431097523) बिरौल अनुमण्डल का वरीय प्रभारी बनाया गया है.
आज से काम करेगा
जिला नियंत्रण कक्ष
रामनवमी पर्व के अवसर पर 24 से 26 मार्च तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है. नियंत्रण कक्ष में प्रभारी दण्डाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी, विनोद प्रसाद (मो.-7543028284) एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, विजय कुमार झा (मो. 9431822510) रहेंगे. एक अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष कोतवाली ओपी (नाका नं. पांच) में बनाया गया है. अपर समाहर्त्ता मोबीन अली अंसारी (9473191318) एवं एसडीपीओ दिलनवाज अहमद कक्ष के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के पूरे प्रभार में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें