दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित शिवनगर मोहल्ला में नकली शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने सोमवार को पिकअप के मालिक एवं चालक को धर दबोचा. पिकअप मालिक कटिहार जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के वरिभैंस बीरा गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र गुरजीत सिंह तथा चालक पूर्णिया जिला निवासी मनोज चौहान को लहेरियासराय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिकअप मालिक एवं चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. साथ ही इन दोनों की निशानदेही पर स्थानीय अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि पिकअप के मालिक गुरजीत सिंह का लाइन होटल पूर्णिया जिला में चलता है. पिकअप पर लदी एक सौ पेटी नकली शराब सिल्लीगुड़ी के दालकोला से लायी गयी थी. इसमें पुलिस ने 46 पेटी नकली शराब बरामद की थी. शेष बची 54 कार्टन शराब की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. उल्लेखनीय है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित शिवनगर मोहल्ला में पिकअप वैन पर अंडे के कार्टून में शराब की 46 पेटी बरामद की गयी थी. सभी कार्टनों को हरी सब्जी में छिपाकर मंगाया गया था.