30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह के दूसरे दिन कोहबर से ही दोस्त संग भाग निकली दुल्हन

दरभंगा : बेटी के जन्म लेते ही धूमधाम से शादी रचाकर उसे ससुराल विदा करने की तमन्ना हर पिता की होती है. इसी तमन्ना को दिल में संजोये कोलकाता से एक परिवार यहां पहुंचा. बेटी पूजा की मधुबनी जिले के विस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी भटपरौल निवासी रंजीत कुमार दास राणा के पुत्र शेखर कुमार […]

दरभंगा : बेटी के जन्म लेते ही धूमधाम से शादी रचाकर उसे ससुराल विदा करने की तमन्ना हर पिता की होती है. इसी तमन्ना को दिल में संजोये कोलकाता से एक परिवार यहां पहुंचा. बेटी पूजा की मधुबनी जिले के विस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी भटपरौल निवासी रंजीत कुमार दास राणा के पुत्र शेखर कुमार से शादी रचायी. शादी में पूजा के पिता ने दिल खोलकर पैसे खर्च किये. तय समय पर पांच फरवरी को कादिराबाद स्थित अनुकूल विवाह भवन चित्रगुप्त नगर में धूमधाम से शादी हुयी.

बाजे-गाजे के साथ वर व वधू पक्ष के साथ कोलकाता से आये पूजा की सहेली रेशमा सरकार व दोस्त सिराज अहमद खान ने भी डांस किये. इसके बाद वरमाला हुआ और लड़का व लड़की एक दूजे के हो गये. लड़का को चतुर्थी के लिए ससुराल में ही रोक लिया गया. ससुराल में लड़के की खूब खातिरदारी हो रही थी. घर में खुशी का माहौल था. चतुर्थी के बाद बेटी को धूमधाम से ससुराल विदा करना था. इसकी तैयारी चल रही थी.

इसी बीच बेटी ने एक झटके में न केवल पिता के अरमान को रौंद डाला बल्कि, पति को भी ताउम्र दर्द की टीस दे दी. बुधवार की अहले सुबह सहेली रेशमा सरकार व दोस्त सिराज अहमद खान के साथ पूजा भाग निकली. पूजा व उसके दोस्तों के अचानक भाग जाने से घर में कोहराम मच गया. काफी तलाश के बाद भी जब पूजा व उसके दोस्तों का पता नहीं चला, तब लड़का ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. थोड़ी ही देर में लड़का पक्ष के लोग भी आ पहुंचे. दोनों पक्ष पूजा के लापता होने की सूचना देने विवि थाना पहुंचे. पूजा के पिता ने बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रेशमा और सिराज पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इस बीच लड़का शेखर के पिता रंजीत कुमार दास राणा थाना पर ही लड़की के पिता से एक कागज पर दस्तखत कराने पर अड़ गये. पूजा के पिता द्वारा उक्त कागज पर दस्तखत नहीं करने पर देख लेने की धमकी देने लगे. इस पर दोनों पक्ष थाना के सामने ही आपस में भिड़ गये. थानाध्यक्ष अजय कुमार झा के बीच-बचाव पर मामला शांत हो सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें