प्रशिक्षण 4 जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित, मुखिया व पंचायत सेवकों को मिला प्रशिक्षण
Advertisement
पंचायत सरकार भवन में लगेगा कंप्यूटर
प्रशिक्षण 4 जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित, मुखिया व पंचायत सेवकों को मिला प्रशिक्षण डाटा ऑपरेटर भी कराये जाएंगे उपलब्ध मुखिया व पंचायत सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण सुरक्षा के लिए तैनात किये जायेंगे चौकीदार दरभंगा : बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन जिप के सभागार में रविवार को किया गया. […]
डाटा ऑपरेटर भी कराये जाएंगे उपलब्ध
मुखिया व पंचायत सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण
सुरक्षा के लिए तैनात किये जायेंगे चौकीदार
दरभंगा : बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन जिप के सभागार में रविवार को किया गया. अध्यक्षता राज्य परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश एवं संचालन प्रकाश रंजन ने किया. कर्मशाला में उन मुखिया व पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया जहां पंचायत भवन बन चुका है. कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने बताया कि नौ प्रकार के फर्नीचर एवं आलमारी भवन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. जिन पंचायतों में अब तक फर्नीचर नहीं पहुंच पाया है.
वहां के प्रतिनिधि बीडीओ से इस बाबत संपर्क कर सकते हैं. प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन में कंप्यूटर सहित प्रशिक्षित डाटा ऑपरेटर एवं चौकीदार की व्यवस्था की जानी है. पंचायत वासियों को किसी भी छोटे-मोटे कामों के लिए प्रखंड नहीं जाना पड़े. इसकी सारी व्यवस्था पंचायत भवन में की जायेगी.
ग्राम कचहरी सरपंच एवं मुखिया कार्यालय साथ-साथ चलेगा. पंचायत सचिव एवं हल्का कर्मचारी का कक्ष भी इसी भवन में संचालित किया जाना है. प्रशिक्षकों ने वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति, योजना वित्तीय योजना, लोक निर्माण समिति की पूर्ण जानकारी मुखियों को दी. बताया गया कि ग्राम सभा की बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक न्याय समिति के सदस्यों को बुलाना अनिवार्य है.
लोक निर्माण समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे मुखिया
लोक निर्माण समिति के पदेन अध्यक्ष मुखिया होंगे. इस समिति में महिला एवं अनुसूचित जाति के सदस्यों का रहना अनिवार्य है. अकेले मुखिया योजना नहीं चला सकते हैं. बगैर कार्यकारिणी के विकास की योजना पास नहीं होगा. प्रशिक्षक ने स्मार्टफोन के माध्यम से बताया कि किसी भी वक्त वेबसाइट पर जाकर नियमावली एवं संचालित योजनाओं की जानकारी मुखिया प्राप्त कर सकते हैं.
कर्मशाला में मुखिया ने प्रशिक्षकों के समक्ष कई समस्याएं रखी, जिसका समाधान प्रशिक्षकों ने किया. इस दौरान क्षेत्रीय परियोजना प्रबंधक रविकांत, एलइओ के सहायक अभियंता सुरेश कुमार आदि ने भी विचार प्रकट किये. कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement