35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर पश्चिमी में विकास की दरकार

कमतौल/जाले : ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में द्वारा ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरकारी योजनाओं से कितनी बदल रही पंचायत की तस्वीर इस पर लोगों ने खुल कर बातें रखी. परिचर्चा में काफी संख्या में पुरुष और महिला पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रमुख लोग उपस्थित हुए. ग्रामीणों ने बेबाकी से सरकारी योजनाओं के […]

कमतौल/जाले : ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में द्वारा ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरकारी योजनाओं से कितनी बदल रही पंचायत की तस्वीर इस पर लोगों ने खुल कर बातें रखी. परिचर्चा में काफी संख्या में पुरुष और महिला पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रमुख लोग उपस्थित हुए.
ग्रामीणों ने बेबाकी से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज में आ रहे बदलाव को स्वीकार किया. परंतु, विधायक, सांसद, विधान पार्षद सहित प्रशासनिक उदासीनता से अपेक्षित विकास नहीं होने की बातें भी कही. लोगों ने कहा कि 12 वर्षो में पंचायत के विकास में विधायक, सांसद और विधान पार्षद की कोई भूमिका नहीं है. जो काम इन प्रतिनिधियों के द्वारा कराये भी गये, उससे लोगों का सीधा जुड़ाव नहीं रहा. उन योजनाओं से ग्रामीणों को कोई खास फायदा नहीं मिल रहा. पंचायत में कुछ सड़कों की स्थिति खराब रहने, अलग-अलग मकसद से योजनाओं का चयन और आधे-अधूरे विकास की भी बातें सामने रखी गयी.यहां के लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को काफी प्रमुखता से उठाया. जनप्रतिनिधियों ने कहा, इस क्षेत्र में बिजली की समस्या काफी गंभीर है.
शाम होते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. बच्चों को पढ़ने के दौरान लालटेन का सहारा लेना पड़ता है. बिजली विभाग खेती-किसानी में भी सहयोग नहीं कर पा रहा है. किसान महंगे डीजल पंपसेट पर खेती करने को मजबूर हैं. यहां की समस्याएं काफी गंभीर हैं.
अधिकारियों के यहां आवेदन देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हो पाती है. महिलाओं बेरोजगारी से परेशान हैं. उनके लिए कुटीर धंधे की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि घर -परिवार की हालत सुधर सके. इस क्षेत्र में सरकारी योजनाएं अगर कुछ आती भी हैं तो उनका क्रियान्वयन सही से नहीं हो पाता है. रख-रखाव के अभाव में बरबाद हो जाती हैं. समुचित ध्यान देने से क्षेत्र का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें