Advertisement
प्रतियोगिता में अदिति व ईशा रहीं अव्वल
रोटरी क्लब की निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित दरभंगा : रोटरी क्लब दरभंगा के तत्वावधान में निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के एक दर्जन स्कूलों से छात्र-छात्राएं शामिल हुयी. अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दरभंगा पब्लिक स्कूल के अदिति झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय […]
रोटरी क्लब की निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
दरभंगा : रोटरी क्लब दरभंगा के तत्वावधान में निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के एक दर्जन स्कूलों से छात्र-छात्राएं शामिल हुयी.
अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दरभंगा पब्लिक स्कूल के अदिति झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय होली मेरी स्कूल की दीपशिखा एवं तृतीय स्थान हैरो इंग्लिश स्कूल के गौरव को मिला. विपक्ष के प्रथम विजेता होली मेरी इंटरनेशनल की ईशा रही.
इसमें द्वितीय स्थान पर दरभंगा पब्लिक स्कूल के अंकित कुमार मिश्र एवं तृतीय स्थान डीएवी के शिवम स्वराज रहे. सारामोहनपुर स्थित हैरो पब्लिक स्कूल में समसामयिक विषयों में महिला सशक्तीकरण, जंक फूड एंड इट्स हार्मफुल इफेक्ट, इंडिया अटेड टूवार्डस ए वेटर फ्यूचर, मॉडर्न गैजेट्स आर हार्मफुल फॉर अस आदि पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन की गयी.
इसमें सर्वोदय उच्च विद्यालय, महावीर साह मवि, आरएनएम बालिका विद्यालय, एमएल एकेडमी, हेकॉक स्कूल, विद्यापति विद्यालय, आदर्श मवि, सलफिया स्कूल आदि के बच्चे शामिल हुये.
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ गौड़ीशंकर झा, सचिव डॉ हरि दामोदर झा के अलावा एके झा, डॉ एके टिबरीवाल, सुरेंद्र झा, डॉ इंदिरा झा, डॉ एन मिश्र, कुमार संजय, आशुतोष एवं शैलेंद्र झा आदि मौजूद थे. अध्यक्ष ने बताया कि विजेताओं एवं प्रतिभागी को आगामी 28 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement