35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे लेकर शौचालय नहीं बनने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

दरभंगा : शहर को ओडीएफ करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने रविवार को अवकाश होने के बावजूद विकास मित्रों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य व नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बैठक कर विकास मित्रों को वार्डों में अब […]

दरभंगा : शहर को ओडीएफ करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने रविवार को अवकाश होने के बावजूद विकास मित्रों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य व नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बैठक कर विकास मित्रों को वार्डों में अब तक पूरे व अधूरे व्यक्तिगत शौचालय की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतिदिन के प्रगति प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा. वहीं शौचालय का लाभ दिये जाने के बाद भी जिन लोगों ने इसका निर्माण पूरा नहीं किया है, उन्हें आठ से 10 दिनों में पूरा करा लेने को कहा, ताकि संबंधित वार्डों को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित किया जा सके.
वार्डो को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभ दिये गये लाभुकों के द्वारा पूर्ण व अपूर्ण व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की सूची बैठक में मौजूद विकास मित्र को उपलब्ध करायी गयी.
बैठक में नगर प्रबंधक श्री साम्राज्य ने विकास मित्रों से कहा कि उनके द्वारा जिन लाभुकों कोचिह्नित कर शौचालय निर्माण का लाभ दिया गया और जिन्होंने निर्माण पूरा कर लिया है, उनकी तस्वीर के साथ लिखित प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करा दें. ताकि दूसरी किस्त की राशि 4500 रुपये उनके खाते में भेजा जा सके. जो लाभार्थी प्रथम किस्त 7500 रुपये लेने के बाद भी बार-बार निर्माण के लिए कहे जाने के बावजूद नहीं बना रहे हैं, वैसे लाभुकों की सूची बनाकर कार्यालय में जमा करें. वैसे लाभार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं बैठक में विकास मित्रों का कहना था कि पूरे हो चुके शौचालय की तस्वीर उपलब्ध कराये जाने के बाद भी अपलोड करने में देरी की जाती है. इस पर नगर प्रबंधक श्री साम्राज्य ने संबंधित कर्मी से बात करने की बात कही.
बता दें कि वार्डों में कुल 4300 व्यक्तिगत शौचालय दिये जाने की स्वीकृति दी गयी है. इसमें बीते 30 नवंबर तक महज 2512 ही पूरे हो सके हैं. शेष को पूरा करने को लेकर बैठक में निर्देश दिया गया है. बैठक में प्रशाखा सहायक चदंन कुमार के अलावा विकास मित्रों में सूर्य नारायण चौधरी, अनिल कुमार आनंद, शोभा देवी, श्वेता कुमारी, किसन कुमार, रानी कुमारी, गौड़ी देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें